अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान: भगवंत मान बनेंगे मुख्य्मंत्री
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का मंगलवार को घोषित कर दिया।
पंजाब में आप का सीएम चेहरा भगवंत मान होंगे। दिल्ली के मुख्यंमत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।
भगवंत मान आप की पंजाब इकाई के प्रमुख होने से साथ-साथ संगरूर लोकसभा सीट से सांसद है।
आपको बता दें अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील करते हुए एक मोबाइल नंबर जारी किया था।
केजरीवाल ने आज कहा कि फोन और व्हाट्सएप के जरिये भगवंत मान को 93 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं।
वहीं केजरीवाल ने कहा कि तीन प्रतिशत वोट पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर आए हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ वोट मेरे पक्ष में भी आए है, जिन्हें अवैध घोषित किया गया है।
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार ये होने जा रहा है कि किसी पार्टी का सीएम उम्मीदवार कौन हो ये जनता द्वारा चुना गया है।
बता दें 21 लाख से ज़्यादा लोग इस अभियान से जुड़े और अपनी राय रखी है।
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News